केरल ने 2023-24 में 77,000 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड राजस्व वृद्धि दर्ज की:मंत्री |

केरल ने 2023-24 में 77,000 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड राजस्व वृद्धि दर्ज की:मंत्री

केरल ने 2023-24 में 77,000 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड राजस्व वृद्धि दर्ज की:मंत्री

Edited By :  
Modified Date: May 21, 2024 / 12:01 PM IST
,
Published Date: May 21, 2024 12:01 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 21 मई (भाषा) केरल के वित्त मंत्री के. एन. बालगोपाल ने बताया कि राज्य ने 2020-21 में 47,000 करोड़ रुपये से 2023-24 में 77,000 करोड़ रुपये तक की रिकॉर्ड राजस्व वृद्धि हासिल की है।

बालगोपाल ने कहा, ‘‘ हमने राज्य के अपने राजस्व में रिकॉर्ड वृद्धि हासिल की है, भले ही केंद्र हमें वित्तीय रूप से ‘‘निचोड़’’ रहा हो। राज्य का खुद का कर राजस्व 2020-21 में 47,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 2023-24 में 77,000 करोड़ रुपये हो गया।’’

उन्होंने बताया कि यह केवल तीन वर्षों में राज्य के स्वयं के कर राजस्व में 60 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

बालगोपाल ने कहा, ‘‘ इस वृद्धि के बिना केंद्र सरकार की राज्य विरोधी नीतियों के कारण केरल की अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो गई होती। राज्य सरकार केंद्र द्वारा कर आवंटन तथा ऋण सीमा में कटौती से उत्पन्न संकट से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)