कोच्चि, 13 अगस्त (भाषा) केरल से वियतनाम की हो ची मिन्ह सिटी के लिए सीधी उड़ान सेवा शनिवार को कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा से शुरू हो गई।
कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (सीआईएएल) ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि वियतनामी उड़ान कंपनी वियतजेट की नई उड़ान सेवा उसके लिए बड़ी उपलब्धि है।
सीआईएएल के अनुसार, नई उड़ान सेवा शुरू होते ही कोचीन से दक्षिण-पूर्व एशिया में गंतव्यों के लिए अब 45 उड़ानें हो गई हैं।
बयान में कहा कि उड़ान सेवा शुरू करने के कार्यक्रम में वियतजेट के उपाध्यक्ष (वाणिज्यिक) जय एल लिंगेश्वरा शामिल हुए।
भाषा अनुराग निहारिका
निहारिका