केटेक्स फैब्रिक्स का आईपीओ 29 जुलाई को खुलेगा, मूल्य दायरा 171-180 रुपये प्रति शेयर
केटेक्स फैब्रिक्स का आईपीओ 29 जुलाई को खुलेगा, मूल्य दायरा 171-180 रुपये प्रति शेयर
मुंबई, 23 जुलाई (भाषा) डिजिटल टेक्सटाइल प्रिंटिंग कंपनी केटेक्स फैब्रिक्स ने लगभग 70 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 171-180 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। कंपनी का आईपीओ 29 जुलाई को पूंजी बाजार में आएगा।
छोटी एवं मझोली उद्यम (एसएमई) इकाई केटेक्स फैब्रिक्स का आईपीओ 31 जुलाई को बंद होगा।
केटेक्स फैब्रिक्स ने बुधवार को बयान में कहा कि उसके शेयर एनएसई के ‘इमर्ज’ मंच पर सूचीबद्ध होंगे।
इस सार्वजनिक निर्गम में 31.99 लाख इक्विटी शेयरों का नया निर्गम (कुल 57.59 करोड़ रुपये) और प्रवर्तकों- संजीव कंधारी और अमित कंधारी द्वारा 6.79 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश यानी ओएफएस (12.23 करोड़ रुपये) शामिल है।
आईपीओ के बाद, प्रवर्तकों के पास 73.61 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी होगी, जबकि आम जनता के पास 26.39 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।
कंपनी नए निर्गम से प्राप्त 2.56 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग अमृतसर में अतिरिक्त गोदाम सुविधा के निर्माण के लिए पूंजीगत खर्च में करेगी, जबकि 3.73 करोड़ रुपये का उपयोग अमृतसर में एक बिक्री कार्यालय के निर्माण के लिए किया जाएगा।
कंपनी 5.01 करोड़ रुपये अमृतसर स्थित मौजूदा छपाई, रंगाई और प्रसंस्करण इकाई के लिए उन्नत कपड़ा प्रसंस्करण प्रणाली की खरीद में लगाएगी और 30 करोड़ रुपये का उपयोग कार्यशील पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा।
शेष राशि का उपयोग सामान्य कंपनी कामकाज पर खर्च किया जाएगा।
भाषा अनुराग अजय
अजय

Facebook



