भारत, ब्रिटेन एफटीए से जुड़े प्रमुख घटनाक्रम
भारत, ब्रिटेन एफटीए से जुड़े प्रमुख घटनाक्रम
नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) भारत, ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते के अंजाम की ओर ले जाने वाले घटनाक्रमों का ब्योरा इस प्रकार है।
चार मई, 2021: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ब्रिटेन के तत्काली प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने दोनों अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार क्षमता को उजागर करने के लिए एक ‘उन्नत व्यापार साझेदारी’ (ईटीपी) शुरू की। ईटीपी के हिस्से के रूप में, वे एक व्यापक और संतुलित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत करने को रूपरेखा पर सहमत हुए।
13 जनवरी, 2022: वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने नयी दिल्ली में (तत्कालीन) ब्रिटेन की अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री ऐनी-मेरी ट्रेवेलियन और ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौते की वार्ता शुरू की।
दोनों पक्ष 17-28 जनवरी को वार्ता का पहला दौर शुरू करने और लगभग हर पांच सप्ताह में वार्ता के भविष्य के दौर आयोजित करने पर सहमत हुए।
जनवरी 2022 – जनवरी 2025: दोनों देशों के अधिकारियों के बीच कुल 14 दौर की वार्ता हुई।
मार्च 2024: भारत में आम चुनावों के कारण वार्ता रोक दी गई थी; दोनों पक्ष चुनाव के बाद चर्चा फिर से शुरू करने पर सहमत हुए।
फरवरी 2025: गोयल और ब्रिटेन के व्यवसाय और व्यापार मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स ने वार्ता फिर से शुरू करने की घोषणा की। ब्रिटेन में चुनावों के कारण आठ महीने से अधिक के अंतराल के बाद इसे फिर से शुरू किया गया।
28 अप्रैल, 2025: गोयल ने अपने ब्रिटेन के समकक्ष जोनाथन रेनॉल्ड्स के साथ एफटीए वार्ता के लिए लंदन का दौरा किया।
दो मई, 2025: गोयल ने फिर से रेनॉल्ड्स के साथ चर्चा की।
छह मई, 2025: भारत और ब्रिटेन ने एफटीए के लिए वार्ता के समापन, साथ ही दोहरे अंशदान समझौते पर भी बातचीत पूरी होने की घोषणा की।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय

Facebook



