खट्टर ने चंडीगढ़ में बिजली मंत्रियों के क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की

खट्टर ने चंडीगढ़ में बिजली मंत्रियों के क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की

  •  
  • Publish Date - June 6, 2025 / 07:55 PM IST,
    Updated On - June 6, 2025 / 07:55 PM IST

चंडीगढ़, छह जून (भाषा) केंद्रीय बिजली मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बिजली से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर शुक्रवार को आयोजित उत्तरी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के बिजली मंत्रियों के एक सम्मेलन की अध्यक्षता की।

इस सम्मेलन में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली के अलावा जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और चंडीगढ़ ने भी हिस्सा लिया।

यह बिजली मंत्रियों का चौथा क्षेत्रीय सम्मेलन है। इससे पहले सिक्किम, मुंबई और बेंगलुरु में क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित किए गए थे।

इस मौके पर खट्टर ने कहा कि सम्मेलन में अंतर-राज्यीय पारेषण क्षमता, बिजली के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और संसाधनों की पर्याप्तता सुनिश्चित करने सहित बिजली क्षेत्र से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर व्यापक और उपयोगी चर्चा हुई।

उन्होंने कहा कि भारत की विद्युत प्रणाली एक एकीकृत राष्ट्रीय ग्रिड के रूप में विकसित हुई है, जो ‘एक राष्ट्र-एक ग्रिड’ के दृष्टिकोण को पूरा करती है।

खट्टर ने देश के विकास को बढ़ावा देने के लिए भविष्य के लिए तैयार, आधुनिक और वित्तीय रूप से लाभप्रद विद्युत क्षेत्र के महत्व को रेखांकित किया।

उन्होंने बैठक के दौरान 2047 तक ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को हासिल करने में केंद्र और राज्य सरकारों के बीच निरंतर सहयोग एवं समन्वय के महत्व पर बल दिया।

खट्टर ने संसाधनों की पर्याप्तता और आवश्यक बिजली उत्पादन क्षमता गठजोड़ सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया।

भाषा राजेश

राजेश प्रेम

प्रेम