किआ ने ईवी चार्जिंग के लिए कई चार्ज पॉइंट ऑपरेटर जोड़े

किआ ने ईवी चार्जिंग के लिए कई चार्ज पॉइंट ऑपरेटर जोड़े

  •  
  • Publish Date - December 6, 2023 / 03:25 PM IST,
    Updated On - December 6, 2023 / 03:25 PM IST

मुंबई, छह दिसंबर (भाषा) वाहन विनिर्माता किआ इंडिया ने इलेक्ट्रॉनिक वाहनों (ईवी) की चार्जिंग के लिए मल्टीपल चार्ज पॉइंट ऑपरेटर (सीपीओ) को जोड़ने और अपने चार्जिंग ऐप में एक नई सुविधा ‘के-चार्ज’ शामिल करने की बुधवार को घोषणा की।

कंपनी ने बयान में कहा कि ‘माईकिआ’ ऐप में नया फीचर उपयोगकर्ताओं को देशभर में 1,000 से अधिक ईवी चार्जिंग स्टेशनों का पता लगाने की सुविधा देता है।

इसके अलावा कार निर्माता ने अन्य कार कंपनियों के ग्राहकों के लिए भी इस चार्जिंग नेटवर्क तक पहुंच बढ़ाने की बात कही है।

किआ ने इस पहल को लागू करने के लिए पांच चार्ज पॉइंट ऑपरेटरों- स्टेटिक, चार्जजोन, रिलक्स इलेक्ट्रिक, लॉयन चार्ज और ई-फिल के साथ सहयोग किया है।

किआ इंडिया के बिक्री एवं विपणन प्रमुख हरदीप सिंह बराड़ ने के-चार्ज को ग्राहकों के लिए एक सुविधाजनक पहल बताते हुए कहा कि यह टिकाऊ गतिशीलता को सबके लिए सुविधाजनक और सुलभ बनाने की दिशा में एक कदम है। कंपनी भविष्य में नए सीपीओ को शामिल करके चार्जिंग नेटवर्क का विस्तार करेगी।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय