किआ को कैरेंस पोर्टफोलियो में बिक्री में 20-25 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद, कैरेंस क्लैविस का अनावरण

किआ को कैरेंस पोर्टफोलियो में बिक्री में 20-25 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद, कैरेंस क्लैविस का अनावरण

किआ को कैरेंस पोर्टफोलियो में बिक्री में 20-25 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद, कैरेंस क्लैविस का अनावरण
Modified Date: May 8, 2025 / 06:36 pm IST
Published Date: May 8, 2025 6:36 pm IST

नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) वाहन कंपनी किआ इंडिया को इस साल कैरेंस पोर्टफोलियो में 20-25 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है, क्योंकि कंपनी इस लोकप्रिय बहुउद्देश्यीय वाहन के प्रीमियम संस्करण को पेश करेगी। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दक्षिण कोरियाई वाहन विनिर्माता ने बृहस्पतिवार को कैरेंस क्लैविस को वैश्विक स्तर पर पेश किया। प्रीमियम फीचर और तीन-पंक्ति में सीट के साथ आने वाले इस मॉडल को विभिन्न वैश्विक बाजारों में भी उतारा जाएगा।

किआ इंडिया के राष्ट्रीय बिक्री एवं विपणन प्रमुख हरदीप सिंह बरार ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा कि नया मॉडल घरेलू बाजार में एमपीवी और एसयूवी सात-सीटर, दोनों खंड को लेकर है।

 ⁠

उन्होंने कहा, “पिछले साल हमने कैरेंस की करीब 60,000 गाड़ियां बेची थीं। इस साल, हम क्लैविस की पेशकश के साथ करीब 20-25 प्रतिशत की वृद्धि देखना चाहेंगे।”

बरार ने कहा कि कंपनी बजट खरीदारों के लिए कैरेंस और शेष खरीदारों के लिए अधिक प्रीमियम क्लैविस उपलब्ध कराएगी।

उन्होंने कहा कि कंपनी नई पेशकश के साथ छह-सात सीटर एसयूवी और एमपीवी, दोनों को शामिल करना चाहेगी। क्लैविस को विभिन्न वैश्विक बाजारों में भी भेजे जाने की उम्मीद है।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में