काइनेटिक ग्रीन की इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट इकाई, बैटरी अदला-बदली संयंत्र लगाने की योजना

काइनेटिक ग्रीन की इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट इकाई, बैटरी अदला-बदली संयंत्र लगाने की योजना

  •  
  • Publish Date - October 27, 2020 / 10:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

मुंबई, 27 अक्टूबर (भाषा) इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी काइनेटिक ग्रीन की योजना इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट तथा बैटरी बदलने की इकाई लगाने की है। कंपनी इसके लिये आंध्र प्रदेश में 1,750 करोड़ रुपये का निवेश करने की तैयारी में है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

काइनेटिक ग्रीन एनर्जी एंड पावर सॉल्यूशंस लिमिटेड पुणे स्थित काइनेटिक ग्रुप का हिस्सा है। काइनेटिक ग्रुप ने प्रीमियम श्रेणी के गोल्फ कार्ट और मुख्य सड़कों से इतर चलने वाले अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों के डिजाइन व विनर्माण के लिये टोनिनो लैम्बोर्गिनी के साथ मिलकर भारत में एक संयुक्त उपक्रम लगाने की फरवरी, 2018 में घोषणा की थी।

काइनेटिक ग्रीन की संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुलज्जा फिरौदिया मोटवानी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हम गोल्फ कार्ट परियोजना के लिये विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) में एक इकाई लगाने की संभावना तलाश रहे हैं। यह अभी प्रस्तावित चरण में है। हम तीन पहियों वाले इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिये बैटरी बदलने के एक संयंत्र में भी निवेश करने पर विचार कर रहे हैं।’’

भाषा सुमन अजय

अजय