किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज ने जॉर्ज वर्गीज को प्रबंध निदेशक नियुक्त किया

किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज ने जॉर्ज वर्गीज को प्रबंध निदेशक नियुक्त किया

  •  
  • Publish Date - May 20, 2025 / 09:47 PM IST,
    Updated On - May 20, 2025 / 09:47 PM IST

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने मंगलवार को जॉर्ज वर्गीज को पांच साल के लिए कंपनी का प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की।

किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज लिमिटेड (केआईएल) ने बयान में कहा कि निदेशक मंडल ने 20 मई, 2025 को हुई बैठक में प्रबंध निदेशक के रूप में वर्गीज की नियुक्ति को मंजूरी दे दी। इसके लिए शेयरधारकों की मंजूरी ली जानी है।

वर्गीज की नियुक्त 21 मई, 2025 से 20 मई, 2030 तक के लिए होगी। वह अप्रैल, 2021 में समूह मानव संसाधान उपाध्यक्ष के रूप में किर्लोस्कर ग्रुप ऑफ कंपनीज में शामिल हुए थे। बाद में वह किर्लोस्कर ऑयल इंजन लिमिटेड से जुड़ गए। यहां वह एक सफल रणनीतिक व्यापार बदलाव योजना के लिए जिम्मेदार मुख्य दल का हिस्सा थे।

केआईएल के चेयरमैन अतुल किर्लोस्कर ने कहा, ‘‘जॉर्ज ने समूह के भीतर विभिन्न कंपनियों के साथ काम किया है और उन्हें व्यापार रणनीति, परिचालन निष्पादन, नेतृत्व, मानव संसाधन, विपणन और कार्य संस्कृति में गहरा अनुभव है, जो किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के लिए उपयोगी होगा।’’

भाषा पाण्डेय अजय

अजय