कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ 27 प्रतिशत बढ़कर 2,581 करोड़ रुपये पर

कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ 27 प्रतिशत बढ़कर 2,581 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - October 22, 2022 / 05:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक का चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ करीब 27 फीसदी बढ़कर 2,581 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 2,032 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

बैंक ने शेयर बाजारों को अपने तिमाही नतीजे की जानकारी देते हुए कहा कि जुलाई-सितंबर के बीच उसकी कुल आय बढ़कर 10,047 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष 8,408 करोड़ रुपये थी।

वहीं बैंक की शुद्ध ब्याज आय 4,021 करोड़ रुपये से 27 फीसदी बढ़कर 5,099 करोड़ रुपये हो गई। समीक्षाधीन तिमाही के लिए उसका शुद्ध ब्याज मार्जिन 5.17 फीसदी था।

परिसंपत्ति गुणवत्ता के मामले में बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर सकल अग्रिम का 2.08 फीसदी रहीं जो एक वर्ष पहले 3.19 फीसदी थीं। शुद्ध एनपीए भी 1.06 फीसदी से घटकर 0.55 फीसदी हो गया।

समेकित आधार पर, 2022-23 की दूसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 21 फीसदी बढ़कर 3,608 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 2,989 करोड़ रुपये था।

भाषा मानसी प्रेम

प्रेम