केपीआई ग्रीन एनर्जी को गुजरात में 40 मेगावॉट की हाइब्रिड परियोजना के लिए आशय पत्र मिला

केपीआई ग्रीन एनर्जी को गुजरात में 40 मेगावॉट की हाइब्रिड परियोजना के लिए आशय पत्र मिला

  •  
  • Publish Date - June 7, 2023 / 12:08 PM IST,
    Updated On - June 7, 2023 / 12:08 PM IST

नयी दिल्ली, सात जून (भाषा) केपीआई ग्रीन एनर्जी को गुजरात में 40 मेगावॉट की हाइब्रिड हरित ऊर्जा परियोजना विकसित करने के लिए एक निजी कंपनी से आशय पत्र (एलओआई) मिला है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि इसके तहत 21.50 मेगावॉट पवन और 18.5 मेगावॉट सौर क्षमता शामिल है।

कंपनी ने कहा, उसे कैप्टिव बिजली उत्पादक (सीपीपी) खंड के तहत अनुपम रसायन इंडिया, सूरत से 40 मेगावॉट क्षमता की पवन-सौर हाइब्रिड बिजली परियोजना के लिए आशय पत्र मिला है।

इस एलओआई से अक्षय ऊर्जा बाजार में कंपनी की मजबूत स्थिति का पता चलता है।

भाषा अजय अजय

अजय