एचएमटी ब्रांड की विरासत को आगे बढ़ाने पर कुमारस्वामी ने बैठक की

एचएमटी ब्रांड की विरासत को आगे बढ़ाने पर कुमारस्वामी ने बैठक की

एचएमटी ब्रांड की विरासत को आगे बढ़ाने पर कुमारस्वामी ने बैठक की
Modified Date: September 2, 2025 / 04:13 pm IST
Published Date: September 2, 2025 4:13 pm IST

नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने मंगलवार को घड़ियां बनाने वाली सार्वजनिक कंपनी एचएमटी के वार्षिक प्रदर्शन की समीक्षा बैठक की।

इस बैठक में घड़ियों के ब्रांड की विरासत को मजबूत करने, चुनौतियों से निपटने और आगे की रणनीति पर विचार किया गया। बैठक में नीति आयोग, भारी उद्योग मंत्रालय और एचएमटी के अधिकारी मौजूद थे।

कुमारस्वामी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि बैठक में आत्मनिर्भरता के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प के अनुरूप एचएमटी की मजबूती और भविष्य की दिशा पर चर्चा की गई।

 ⁠

भारी उद्योग मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में आने वाली एचएमटी लिमिटेड की दो उत्पादन इकाइयां हैं। औरंगाबाद में इसकी खाद्य प्रसंस्करण मशीनरी इकाई है जबकि बेंगलुरु में इसका सहायक व्यवसाय प्रभाग है।

खाद्य प्रसंस्करण मशीनरी इकाई दूध और अन्य खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के लिए मशीनरी बनाती है और टर्न-की परियोजनाएं भी लेती है।

सहायक व्यवसाय प्रभाग घड़ियों की असेंबली और बिक्री कर रहा है ताकि एचएमटी घड़ियों की विरासत जीवित रखी जा सके और ब्रांड की साख का लाभ उठाया जा सके।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में