लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 155 अंक चढ़ा
लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 155 अंक चढ़ा
मुंबई। अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वार के हल्के होने की उम्मीद और फेडरल रिजर्व के नरम रुख का असर सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में नजर आया। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 155 अंक चढ़कर 35,850 अंक पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 44.45 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,771.80 अंक पर बंद हुआ।
इससे पहले कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स तेजी के साथ खुला और दिन में कारोबार के समय 36,076.95 अंक के उच्च स्तर तक पहुंच गया। लेकिन बाद में मुनाफा वसूली और यूरोपीय बाजारों में कमजोर रुख के चलते यह 155.06 अंक यानी 0.43 फीसदी चढ़कर 35,850.16 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स शुक्रवार को यह 181 अंक चढ़कर बंद हुआ था।
यह भी पढ़ें : 71 साल में पहली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज अपने नाम की, टीम इंडिया ने रचा इतिहास
वहीं निफ्टी कारोबारी सत्र के दौरान 10,835.95 अंक के उच्च और 10,750.15 अंक के निचले स्तर के दायरे में रहा। सोमवार को एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, इन्फोसिस, मारुति, एनटीपीसी, ओएनजीसी, टीसीएस, पावरग्रिड और एशियन पेंट के शेयर्स में तेजी रही जबकि टाटा स्टील, एलएंडटी, कोल इंडिया, एसबीआईएन, सन फार्मा और बजाज फाइनेंस के शेयर्स में गिरावट रही।

Facebook



