Layoffs 2023 : साल के शुरुआती महीने में नौकरियों पर लगा ग्रहण..! जॉब से हाथ धो बैठेंगे लाखों लोग
Layoffs in Google and Amazon: रिपोर्ट की मानें तो गोल्डमैन सैक्स के सीईओ डेविड सोलोमन ने भी छंटनी की ओर इशारा किया है। उन्होंने कहा कि जनवरी की पहली छमाही में कर्मचारियों की संख्या में कमी देखी जा सकती है। अमेरिका में ब्यूरो ऑफ लेबर स्टेटिस्टिक्स आंकड़े बताते हैं कि जनवरी में अक्सर ले ऑफ देखा जाता है।
IBM starts layoffs
नई दिल्ली। Layoffs in Google and Amazon 2023: बीते साल में कोरोनावायरस के खौफ में की लोगों ने अपनी नौकरियों खो दीं। वहीं हाल ही में अमेजॉन, नेटफ्लिक्स और फेसबुक जैसी बड़ी कंपनियों ने नौकरियों में भारी कटौती की थी। नौकरियों में छंटनी को लेकर कुछ कंपनियों ने कोरोनावायरस का हवाला दिया तो वहीं कुछ ने ओवर हायरिंग की बात कही थी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि साल 2023 में बीते सालों की अपेक्षा नौकरियों पर ज्यादा खतरा मंडरा रहा है।
Income Tax Slab : कितनी आय पर देना होगा कितना टैक्स..? बजट से पहले जान लें ये जरूरी बातें
बीते कुछ सालों के आंकड़ें
तमाम कंपनियों में होने वाली छंटनी पर नजर बनाए रखने वाली एक वेबसाइट (https://layoffs.fyi/) ने बीते कुछ सालों के आंकड़ें पेश किए जो बेहद डराने वाले हैं। layoffs.fyi वेबसाइट की मानें तो बीते साल 2022 में करीब 153,000 से अधिक नौकरियों को खत्म किया गया था। आपको बता दें कि ये आंकड़ा केवल टेक कंपानियों का है, वहीं साल 2021 में 15000 छंटनी देखने को मिली थी और साल 2020 में यह आंकाड़ा 80,000 के आस-पास था।
सरकार ने दी रहने के लिए जमीन लेकिन 95 हजार लोगों ने कर दिया वापस, बताई ये बड़ी वजह
जनवरी महीने में ज्यादा छंटनी
एक्सपर्ट्स की मानें तो पिछले साल की तुलना में साल 2023 की जनवरी महीने में ज्यादा छंटनी देखने को मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गूगल भी इसी महीने हजारों लोगों की नौकरियां खत्म कर सकता है। कहा जा रहा है कि रिव्यू एंड डेवलपमेंट नाम के एक परफॉर्मेंस रेटिंग सिस्टम के आधार पर गूगल अपने कर्मचारियों की रेटिंग कर रहा है और इसके बाद कंपनी से हजारों लोगों की छंटनी की जा सकती है। Amazon को लेकर भी एक्सपर्ट्स की यही राय है कि Amazon इस साल के जनवरी में कई लोगों को बाहर का रास्ता दिखा सकता है।

Facebook



