एलएटी एविएशन ने कोई निजी विमान नहीं खरीदा : दीपिंदर गोयल
एलएटी एविएशन ने कोई निजी विमान नहीं खरीदा : दीपिंदर गोयल
नयी दिल्ली, 16 जुलाई (भाषा) इटर्नल (पूर्व में ज़ोमैटो) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दीपिंदर गोयल ने बुधवार को स्पष्ट किया कि उनके द्वारा समर्थित स्टार्टअप एलएटी एविएशन ने ‘कोई निजी विमान नहीं खरीदा है।’
इससे पहले, एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि गोयल समर्थित एलएटी एयरोस्पेस ने एक बॉम्बार्डियर ग्लोबल विमान खरीदा है।
सुरोभी दास द्वारा संयुक्त रूप से स्थापित स्टार्टअप क्षेत्रीय विमानन क्षेत्र में कार्यरत है।
गोयल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, “जो लोग ‘क्लिकबेइटी हेडलाइन्स’ (सनसनीखेज एवं भ्रामक शीर्षक) से अधिक तथ्य चाहते हैं, उनके लिए बता दूं कि एलएटी एक स्टार्टअप है और उसने कोई निजी विमान नहीं खरीदा है। एलएटी क्षेत्रीय विमानन के लिए विमान बनाती है और विमान खरीदने के कारोबार में नहीं है।”
उन्होंने कहा, “…और मेरे पास भी निजी तौर पर विमान नहीं है। फिर भी, एक होना अच्छा रहेगा।”
भाषा अनुराग अजय
अजय

Facebook



