Cooking Oil Price: त्‍योहार का मजा किरकिरा कर रही महंगाई… अब पूड़ियां तलना भी पड़ेगा भारी, खाने के तेल के दामों में हुई भारी बढ़ोतरी

Latest Cooking Oil Price: त्‍योहार का मजा किरकिरा कर रही महंगाई... अब पूड़ियां तलना भी पड़ेगा भारी, खाने के तेल के दामों में हुई भारी बढ़ोतरी

Cooking Oil Price: त्‍योहार का मजा किरकिरा कर रही महंगाई… अब पूड़ियां तलना भी पड़ेगा भारी, खाने के तेल के दामों में हुई भारी बढ़ोतरी

Latest Cooking Oil Price

Modified Date: October 30, 2024 / 06:29 pm IST
Published Date: October 30, 2024 6:29 pm IST

Latest Cooking Oil Price: नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े त्योहार दीपावली की शुरुआत हो गई है। त्योहारी सीजन में सोने-चांदी से लेकर हरी सब्जियां, प्याज, टमाटर- लहसून इन सबके दाम आसमान छू रहे हैं। अब त्योहार का सीजनहो और घरों में पूड़ियां न तले ऐसा भला कैसे हो सकता है। लेकिन, आपको बता दें कि आपके इस सपने पर ग्रहण लग चुका है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि, अब सरसों से लेकर रिफाईन तेल तक सब महंगे हो गए हैं। खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ने से त्‍योहार का मजा पहले किरकिरा हो चुका है। आइए जानते हैं कि आखिर खाने के तोलों के दाम कितने रुपए महंगे हुए हैं..

Read More: Sona-Chandi Ke Bhav 30 October 2024: दिवाली से ठीक एक दिन पहले सोने के रेट में आया बड़ा बदलाव, यहां जानें अपने शहरों के ताजा भाव 

महंगे हुए तेल के दाम

एक महीने में पाम तेल का रिटेल भाव 37% बढ़ा है। महीनेभर में सरसों तेल 30% महंगा हुआ है। ड्यूटी बढ़ने, ग्लोबल मार्केट में तेजी का असर दिखा है। ग्लोबल मार्केट में 10-15% दाम बढ़ चुके हैं। भारत खपत का 60% खाने का तेल इंपोर्ट करता है। आइए जानते हैं इस त्योहारी सीजन में खाने के तेल के दाम में कितनी बढ़ोतरी हुई है..

 ⁠

Read More:  दिवाली पर बनने जा रहे बेहद शुभ संयोग, इन राशियों की बदलेगी फूटी किस्मत, जीवन में आएगी खुशहाली 

Latest Cooking Oil Price

पाम तेल जो सितंबर में 100 रुपए ता वो अब अक्टूबर में 137 रुपए पर बिक रहा है। सरसों तेल 140 से बढ़कर 181 रुपए, सोया तेल 120 से बढ़कर 148 रुपए, सूरजमुखी तेल 120 से बढ़कर 148 रुपए और मूंगफली तेल 180 से बढ़कर 187 रुपए पर बिक रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में