Instant Electric Water Heater: महज इतने रुपए में लगेगा ये डिवाइस, नल से निकलेगा गर्म पानी
latest electric-water-heater : कई प्रदेशों में मानसून की विदाई हो चुकी है। ऐसे में अब मौसम ठंडा हो गया है। दीपावली तक मौसम सर्द हो जाएगा।
Instant Electric Water Heater
Instant Electric Water Heater: कई प्रदेशों में मानसून की विदाई हो चुकी है। ऐसे में अब मौसम ठंडा हो गया है। दीपावली तक मौसम सर्द हो जाएगा। ऐसे में गीजर बहुत से लोगों की जरूरत होगा। हालांकि आप पूरे घर में गीजर इंस्टॉल तो नहीं कर सकते हैं। आपको पानी गर्म करने के लिए किसी दूसरे तरीके का इस्तेमाल करना होगा। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर आपको आसानी से कई इंस्टैंट इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर मिल जाएंगे। हमारे हाथ एक सस्ता और कॉम्पैक्ट प्रोडक्ट लगा है। Gabani Mart के नाम से लिस्ट इस प्रोडक्ट को आप 1,299 रुपये में खरीद सकते हैं। इस पर फिलहाल ऑफर भी मिल रहा है।
इस गैजेट पर एक स्क्रीन भी लगी है, जो आपको बताएगी कि पानी का टेम्परेचर कितना है। इसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है। वॉटर पाइप के एक छोर पर आपको इस गैजेट को इंस्टॉल करना होगा और दूसरे छोर पर आउटपुट का नॉब मिलेगा। इसकी मदद से आपको ठीक-ठाक गर्म पानी मिल सकता है। हालांकि, इससे आपको गीजर वाली उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। इसे आप किचन या फिर वॉशरूम में हाथ धोने के लिए इंस्टॉल कर सकते हैं।
Read More : UIDAI UPDATE: आधार कार्ड हो गया है 10 साल पुराना? तो…तुरंत करा लें ये काम, वरना हो सकता है भारी नुकसान
इस प्रोडक्ट के साथ आपको हॉट और कोल्ड दोनों का ऑप्शन मिलता है। इंस्टैंट इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर को हमें किसी टैप में लगाना होगा। इसमें आपको इलेक्ट्रिक कनेक्शन के लिए एक वायर दिया गया है, जिसकी मदद से इस गैजेट को पावर स्पलाई दी जाएगी। प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन की मानें तो इसकी कैपेसिटी 3000W की है।


Facebook


