अमेरिका में एचडीएफसी बैंक के खिलाफ भ्रामक दावे को लेकर दायर हुआ मुकदमा

अमेरिका में एचडीएफसी बैंक के खिलाफ भ्रामक दावे को लेकर दायर हुआ मुकदमा

अमेरिका में एचडीएफसी बैंक के खिलाफ भ्रामक दावे को लेकर दायर हुआ मुकदमा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: September 17, 2020 6:23 pm IST

मुंबई, 17 सितंबर (भाषा) अमेरिका की एक लॉ फर्म ने भारत के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक ‘एचडीएफसी बैंक’ के खिलाफ तथ्यगत गलत व भ्रामक दावे करने से हुए नुकसान को लेकर मुकदमा दायर किया है और क्षतिपूर्ति की मांग की है।

वेबसाइट पर शिकायत की डाली गयी कॉपी के अनुसार, रोजेन लीगल के द्वारा दायर इस मुकदमे में एचडीएफसी बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आदित्य पुरी का नाम विशेष तौर पर लिया गया है। उनके अलावा उनके चुने गये उत्तराधिकारी शशिधर जगदीशन और कंपनी सचिव संतोष हल्दनकर का नाम भी मुकदमे में शामिल है।

हालांकि शिकायत में यह नहीं बताया गया है कि क्षतिपूर्ति की कितनी राशि की मांग की गयी है। उसमें कहा गया है कि एचडीएफसी बैंक के भ्रामक दावे के कारण हजारों निवेशकों को चूना लगा है।

 ⁠

एचडीएफसी बैंक की इस बारे में फिलहाल प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी है।

यह मामला वाहन कर्ज कारोबार से संबद्ध है जहां बैंक ने बाद में कुछ गड़बड़ियों की बात स्वीकार की।

भाषा सुमन रमण

रमण


लेखक के बारे में