एलआईसी ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के लिए दावा निपटान नियमों में ढील दी

एलआईसी ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के लिए दावा निपटान नियमों में ढील दी

एलआईसी ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के लिए दावा निपटान नियमों में ढील दी
Modified Date: April 24, 2025 / 08:06 pm IST
Published Date: April 24, 2025 8:06 pm IST

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के लिए बृहस्पतिवार को दावा निपटान प्रक्रिया में ढील देने की घोषणा की।

कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए नृशंस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।

एलआईसी ने आतंकी हमले में लोगों की मौत पर दुख जताते हुए एक बयान में कहा कि वह प्रभावित लोगों की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है और वित्तीय राहत प्रदान करने के लिए दावों के निपटान में तेजी लाएगी।

 ⁠

एलआईसी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि बीमा कंपनी ने एलआईसी पॉलिसी के दावेदारों की मुश्किलों को कम करने के लिए कई रियायतों की घोषणा की है।

उन्होंने कहा कि मृत्यु प्रमाण पत्र के स्थान पर आतंकवादी हमले में पॉलिसीधारक की मृत्यु या केंद्र/राज्य सरकार द्वारा भुगतान किए गए किसी भी मुआवजे के सरकारी रिकॉर्ड में मौजूद किसी भी साक्ष्य को मृत्यु के प्रमाण के रूप में स्वीकार किया जाएगा।

बयान के मुताबिक, यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे कि दावेदारों तक पहुंचा जाए और प्रभावित परिवारों के दावों का शीघ्र निपटान किया जाए।

एलआईसी ने कहा कि दावेदार किसी भी तरह की सहायता के लिए निकटतम एलआईसी शाखा/प्रभाग/ग्राहक क्षेत्रों से संपर्क कर सकते हैं या 022-68276827 पर कॉल कर सकते हैं।

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में