लोढ़ा डेवलपर्स अगले साल मार्च तक 17,000 करोड़ रुपये की आवासीय परियोजनाएं शुरू करेगी

लोढ़ा डेवलपर्स अगले साल मार्च तक 17,000 करोड़ रुपये की आवासीय परियोजनाएं शुरू करेगी

लोढ़ा डेवलपर्स अगले साल मार्च तक 17,000 करोड़ रुपये की आवासीय परियोजनाएं शुरू करेगी
Modified Date: July 27, 2025 / 03:05 pm IST
Published Date: July 27, 2025 3:05 pm IST

नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) रियल्टी कंपनी लोढ़ा डेवलपर्स लिमिटेड आवास बाजार में वृद्धि संभावनाओं को लेकर आशान्वित है और वह उपभोक्ताओं की मांग को पूरा करने के लिए अगले मार्च तक 17,000 करोड़ रुपये की आवासीय परियोजनाएं शुरू करने की योजना बना रही है।

कंपनी के कार्यकारी निदेशक (वित्त) सुशील कुमार मोदी ने पीटीआई-भाषा के साथ साक्षात्कार में कहा कि कोविड महामारी के बाद देखी जा रही आवासीय संपत्तियों की उच्च मांग आगे भी बनी रहेगी।

 ⁠

उन्होंने कहा कि इसे देश की आर्थिक वृद्धि, बजट में आयकर में राहत और गृह ऋण पर ब्याज दरों में कमी के कारण समर्थन मिलेगा।

उन्होंने चालू वित्त वर्ष में 21,000 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेचने के लक्ष्य को हासिल करने का भरोसा जताया, जो सालाना आधार पर 19 प्रतिशत अधिक है।

मोदी ने कहा, ”हम सही रास्ते पर हैं और इसलिए चालू वित्त वर्ष के लिए 21,000 करोड़ रुपये के पूर्व-बिक्री लक्ष्य को हासिल करने का पूरा भरोसा है।”

उन्होंने कहा कि कंपनी के पास लक्ष्य पूरा करने के लिए एक बड़ी पेशकश योजना है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में