टाटा पावर डीडीएल की बिजली चोरी मामलों के लिये 26 मार्च को लोक अदालत

टाटा पावर डीडीएल की बिजली चोरी मामलों के लिये 26 मार्च को लोक अदालत

  •  
  • Publish Date - March 25, 2023 / 02:38 PM IST,
    Updated On - March 25, 2023 / 02:38 PM IST

नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) विद्युत वितरण कंपनी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लि. (टाटा पावर डीडीएल) बिजली चोरी और ‘कनेक्शन’ काटे जाने संबंधी मामलों के त्वरित निटान के लिये रविवार को विशेष लोक अदालत आयोजित करेगी।

उत्तरी दिल्ली की करीब 70 लाख आबादी को बिजली आपूर्ति करने वाली टाटा पावर डीडीएल ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा, ‘‘टाटा पावर डीडीएल, दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण (डीएसएलएसए) के सहयोग से रविवार 26 मार्च, 2023 को विशेष लोक अदालत आयोजित करेगी।’’

इस अदालत के जरिये बिजली चोरी और ‘कनेक्शन’ काटे जाने के मामलों का तत्काल निपटान किया जाएगा। इस विशेष लोक अदालत का आयोजन कंपनी के दिल्ली में रोहिणी स्थित ईएसी ऑफिस में किया जाएगा।

ग्राहकों को लोक अदालत में भाग लेने के लिए 19124 पर कॉल या ‘ईएसी डॉट केयर एट टाटा पावर-डीडीएल डॉट कॉम’ पर ईमेल भेज कर पंजीकरण कराना होगा।

कंपनी के अनुसार बिजली चोरी के मामलों का निपटारा करने के इच्‍छुक उपभोक्‍ता इस अवसर का लाभ उठाकर अपने लंबित मामलों का तत्‍काल निपटान करवा सकते हैं।

भाषा रमण प्रेम

प्रेम