LPG Cylinder Price Hike : पांच राज्यों के चुनाव होते ही लगा महंगाई का झटका..! LPG सिलेंडर हुआ महंगा, यहां देखें लेटेस्ट रेट..
Increase in price of LPG cylinder: देश में एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों ने उछाल मारी है। जिससे सिलेंडर के रेट में 21 रुपये का इजाफा हुआ है।
Increase in price of LPG cylinder
Increase in price of LPG cylinder : नई दिल्ली। देश में पांच राज्यों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। वहीं साल का अंतिम माह भी आज से शुरू हो गया है। इस बीच देश की जनता को महंगाई का एक बार फिर तगड़ा झटका लगा है। देश में एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों ने उछाल मारी है। जिससे सिलेंडर के रेट में 21 रुपये का इजाफा हुआ है। बता दें कि ये बढ़ोतरी सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर के रेट में की गई है।
पांच राज्यों के चुनाव के समय कितना है सिलेंडर का दाम
Increase in price of LPG cylinder : बता दें कि पांच राज्यों के चुनाव की वोटिंग पूरी हो चुकी है। अब 3 दिसंबर को प्रत्याशियों की किस्म्त का फैसला होगा। इस बीच राजस्थान की राजधानी जयपुर में सिलेंडर 1819 रुपये का होग गया है तो मध्यप्रदेश के भोपाल में 1804.5 रुपये का। तेलंगाना के हैदराबाद में 19 किलो वाले सिलेंडर का रेट आज से 2024.5 रुपये हो गया है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी यह 2004 रुपये का हो गया है।
कब से लागू होंगे नए रेट
कमर्शियल सिलेंडर के नए रेट को 1 दिसंबर से लागू कर दिया गया है। 19 किलो वाले सिलेंडर के लिए आज से दिल्ली में 1796.50 रुपये का भुगतान करना होगा। इसी तरह कोलकाता में 1885.50 रुपये की बजाय 1908 रुपये, मुंबई में पहले के 1728 रुपये की बजाय 1749 रुपये देने होंगे। चेन्नई में यह कीमत बढ़कर 1968.50 रुपये हो गई है। जबकि यहां पर पहले सिलेंडर 1942 रुपये में मिल रहा था। आपको बता दें तेल कंपनियों की तरफ से हर महीने की 1 तारीख को सिलेंडर के नए रेट जारी किये जाते हैं।

Facebook



