LPG Cylinder Price News Today: कल से इतने सस्ते हो जाएंगे एलपीजी गैस सिलेंडर! 1 मार्च से जनता को राहत देने वाले होंगे ये बदलाव

LPG Cylinder Price News Today: कल से इतने सस्ते हो जाएंगे एलपीजी गैस सिलेंडर! 1 मार्च से आज जनता को राहत देने वाले होंगे ये बदलाव

LPG Cylinder Price News Today: कल से इतने सस्ते हो जाएंगे एलपीजी गैस सिलेंडर! 1 मार्च से जनता को राहत देने वाले होंगे ये बदलाव

Domestic LPG Gas Cylinder Price Today: घरेलू गैस सिंलेंडर 70 रुपए सस्ता, आज से देशभर में लागू हो गए नए रेट / Image: File

Modified Date: February 28, 2025 / 04:39 pm IST
Published Date: February 28, 2025 12:41 pm IST
HIGHLIGHTS
  • गैस सिलेंडर और ईंधन की कीमतों में बदलाव
  • बीमा प्रीमियम का भुगतान आसान होगा
  • म्यूचुअल फंड अकाउंट में नॉमिनी जोड़ने की लिमिट बढ़ाकर 10 की गई है

नई दिल्ली: LPG Cylinder Price News Today फरवरी महीने का आज अंतिम दिन है और कल से मार्च का महीना शुरू हो जाएगा। मार्च महीने की शुरुआत से ही कई अहम बदलाव होने वाले हैं जो आम जनता की जिंदगी में सीधा असर डालेंगा। हालांकि इसमें कई बदलाव ऐसे हैं जो आम जनता के लिए फायदे का है। तो चलिए जानते हैं कि कल से हमारी जिंदगी में क्या अहम बदलाव होने वाले हैं?

गैस सिलेंडर होगा सस्ता?

LPG Cylinder Price News Today ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से हर महीने की पहली तारीख को LPG Cylinder के नए दाम जारी किए जाते हैं। बात करें फरवरी की तो 1 फरवरी को कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों को 7 रुपए तक की कमी आई थी। वहीं, अब उम्मीद की जा रही है कि मार्च महीने में भी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम कम हो सकते हैं। बता दें कि 14 किलो ग्राम वाले यान घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया था।

Read More: कांग्रेस विधायकों ने किया दिनभर के लिए सदन का बहिष्कार, नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा सरकार पर लगाए कई गंभीर आरोप

 ⁠

कम हो सकते हैं ईंधन के दाम

गैस सिलेंडर की तरह ही तेल वितरण कंपनियों की ओर से हर महीने की पहली तारीख को ATF यानि एयर टर्बाइन फ्यूल के नए दाम जारी किए जाते हैं। ऐसे में 1 मार्च 2025 को भी हवाई ईंधन की कीमतों में चेंज देखने को मिल सकता है। माना जा रहा है कि इस महीने ATF के दाम में कमी आ सकती है। बता दें कि ATF के दाम के अनुसार ही एयरलाइन कंपनियां अपने किराए में बदलाव करती है।

UPI से जुड़ा बदलाव

1 मार्च 2025 से यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) में चेंज होने जा रहा है, जिससे बीमा प्रीमियम का भुगतान और अधिक आसान होगा। यूपीआई सिस्टम में बीमा-ASB (एप्लिकेशन सपोर्टेड बाय ब्लॉक अमाउंट) नामक एक नई सुविधा जोड़ी जा रही है। इसके जरिए लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसीहोल्डर अपने प्रीमियम पेमेंट के लिए पहले से ही पैसे को ब्लॉक रख सकेंगे। पॉलिसी होल्डर के अप्रूवल के बाद खाते से अपने आप पैसा कट जाएगा। इसे लेकर इरडाई ने बीते 18 फरवरी को सर्कुलर जारी किया था और इसका उद्देश्य इंश्योरेंस पेमेंट में होने वाली लेट-लतीफी को कम करना है।

Read More: MP News: कैंसर का कचरा दिया, भ्रष्टाचार का जहर..! यूनियन कार्बाइड कचरे को जलाने पर मचा बवाल, सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया जीतू पटवारी के बयान पर पलटवार 

म्यूचुअल फंड अकाउंट में 10 नॉमिनी

पहली तारीख से म्यूचुअल फंड और डीमैट खातों में नॉमिनी जोड़ने से जुड़े नियमों में बदलाव हो सकता है। इसके तहत कोई इन्वेस्टर डीमैट या म्यूचुअल फंड फोलियो में अधिकतम 10 नॉमिनी एड कर सकता। इस संबंध में मार्केट रेग्युलेटर SEBI की नई गाइडलाइंस 1 मार्च, 2025 से प्रभावी हो सकती हैं। इस चेंज का उद्देश्य क्लेम न की जाने वाली संपत्तियों में कमी लाना और बेहतर इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट सुनिश्चित करना है। इसके लिए नॉमिनी की पूरा डिटेल मुहैया कराना जरूरी होगा जैसे कि फोन नंबर, ईमेल, पता, आधार नंबर, पैन नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर शामिल हैं।

14 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक

दरअसल, RBI Bank Holiday List के मुताबिक, होली (Holi 2025) और ईद-उल-फितर समेत अन्य त्योहारों वाले इस महीने में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें दूसरे और चौथे शनिवार समेत रविवार का साप्ताहिक अवकाश शामिल हैं। हालांकि, बैंक में छुट्टी के बावजूद आप ऑनलाइन बैंकिंग और ATM के जरिए पैसे का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं या अन्य बैंकिंग काम निपटा सकते हैं। ये सर्विस 24 घंटे चालू रहेंगी।

Read More: Bilaspur Mayor: 12वें मेयर के रूप में पूजा विधानी ने ली शपथ, 70 पार्षद भी हुए शामिल, सीएम साय भी रहे मौजूद


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"