MP Budget Session 2025 Live | Source : Mohan Yadav X Handle
भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल के यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से पीथमपुर आया जहरीला कचरा आज जलाया जाएगा। हाई कोर्ट के 18 फरवरी के निर्देश के बाद 27 तारीख से पीथमपुर की रामकी फैक्ट्री में रखे रासायनिक कचरे के निष्पादन के ट्रायल रन की तैयारी शुरू कर दी गई थी। यहां पर 12 कंटेनर एक जनवरी को भोपाल से पीथमपुर भेजे गए थे। इस बीच पीथमपुर में जहरीला कचरा जलाने को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी की जा रही है तो वहीं पीथमपुर के निवासी इस कचरे को जलाने के विरोध में हैं। अब कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने मोहन यादव सरकार पर निशाना साधा है।
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र जीतू पटवारी ने यूनियन कार्बाइड अपशिष्ट निपटान मामले पर कहा, “यूनियन कार्बाइड के कचरे को लेकर सरकार कोर्ट का बहाना बना रही है… यदि सरकार इस कचरे को उठाकर वहां(इंदौर के पीथमपुरा) लेकर गई तो इसका अर्थ है कि इसके पीछे सरकार और सरकारी नेताओं के आर्थिक हित छिपे हुए थे। इंदौर शहर ने लगातार उन्हें(भाजपा को) सांसद दिए, विधायक दिए और महापौर दिए लेकिन भाजपा ने इसके बदले भावी पीढ़ी को कैंसर दिया है… मैं स्थानीय नेताओं और प्रशासन को चुनौती देता हूं… रामकी कंपनी के आस-पास के 10 किलोमीटर के भू जल की जांच कीजिए और देखिए कि उसमें कैंसर के तत्व हैं या नहीं… मैं इंदौर शहर से आग्रह करता हूं कि आपने अपना मत भाजपा को दिया जिन्होंने इसके बदले आपको कोरोना काल के दौरान यातनाएं दी, कैंसर का कचरा दिया, भ्रष्टाचार का जहर दिया… हम(विपक्ष) अपना दायित्व निभाएंगे लेकिन आपका सहयोग चाहिए…10 किलोमीटर के भू जल की जांच की जाए अगर उसमें कैंसर के तत्व नहीं मिलेंगे तो मैं सार्वजनिक माफी मांगूगा…”
#WATCH | भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र जीतू पटवारी ने यूनियन कार्बाइड अपशिष्ट निपटान मामले पर कहा, “यूनियन कार्बाइड के कचरे को लेकर सरकार कोर्ट का बहाना बना रही है… यदि सरकार इस कचरे को उठाकर वहां(इंदौर के पीथमपुरा) लेकर गई तो इसका अर्थ है कि इसके पीछे सरकार और… pic.twitter.com/G5SB2Ytqdy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2025
जीतू पटवारी के युका कचरा से कैंसर वाले बयान पर सीएम डॉ मोहन यादव ने पलटवार किया है। सीएम ने कहा कि जीतू पटवारी में जितनी समझ है वह उतना ही काम कर रहे हैं। यह सुप्रीम कोर्ट का फैसला है सुप्रीम कोर्ट ने इसे डिसाइड किया है। कांग्रेस भूल गई है कि यह उसी का कचरा है। भोपाल में कांग्रेस ने मौत बांटी थी 10 लाख से ज्यादा लोग मारे गए थे। कांग्रेस ने सालों तक इस कचरे को दबाए रखा और जब अब हम उसे साफ कर रहे हैं तो कांग्रेस लोगों को डराने का काम कर रही है। उन्हें शर्म आनी चाहिए और उन्हें माफी मांगनी चाहिए।