MP News: कैंसर का कचरा दिया, भ्रष्टाचार का जहर..! यूनियन कार्बाइड कचरे को जलाने पर मचा बवाल, सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया जीतू पटवारी के बयान पर पलटवार

MP News: पीथमपुर के निवासी इस कचरे को जलाने के विरोध में हैं। अब कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने मोहन यादव सरकार पर निशाना साधा है।

  •  
  • Publish Date - February 28, 2025 / 12:24 PM IST,
    Updated On - February 28, 2025 / 12:24 PM IST

MP Budget Session 2025 Live | Source : Mohan Yadav X Handle

HIGHLIGHTS
  • मध्य प्रदेश के भोपाल के यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से पीथमपुर आया जहरीला कचरा आज जलाया जाएगा।
  • कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने मोहन यादव सरकार पर निशाना साधा है।
  • यूनियन कार्बाइड के कचरे को लेकर सरकार कोर्ट का बहाना बना रही है-जीतू पटवारी

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल के यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से पीथमपुर आया जहरीला कचरा आज जलाया जाएगा। हाई कोर्ट के 18 फरवरी के निर्देश के बाद 27 तारीख से पीथमपुर की रामकी फैक्ट्री में रखे रासायनिक कचरे के निष्पादन के ट्रायल रन की तैयारी शुरू कर दी गई थी। यहां पर 12 कंटेनर एक जनवरी को भोपाल से पीथमपुर भेजे गए थे। इस बीच पीथमपुर में जहरीला कचरा जलाने को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी की जा रही है तो वहीं पीथमपुर के निवासी इस कचरे को जलाने के विरोध में हैं। अब कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने मोहन यादव सरकार पर निशाना साधा है।

read more: Road Accident News: फिर खून से लाल हुई सड़क, एसयूवी और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत, चार लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल 

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र जीतू पटवारी ने यूनियन कार्बाइड अपशिष्ट निपटान मामले पर कहा, “यूनियन कार्बाइड के कचरे को लेकर सरकार कोर्ट का बहाना बना रही है… यदि सरकार इस कचरे को उठाकर वहां(इंदौर के पीथमपुरा) लेकर गई तो इसका अर्थ है कि इसके पीछे सरकार और सरकारी नेताओं के आर्थिक हित छिपे हुए थे। इंदौर शहर ने लगातार उन्हें(भाजपा को) सांसद दिए, विधायक दिए और महापौर दिए लेकिन भाजपा ने इसके बदले भावी पीढ़ी को कैंसर दिया है… मैं स्थानीय नेताओं और प्रशासन को चुनौती देता हूं… रामकी कंपनी के आस-पास के 10 किलोमीटर के भू जल की जांच कीजिए और देखिए कि उसमें कैंसर के तत्व हैं या नहीं… मैं इंदौर शहर से आग्रह करता हूं कि आपने अपना मत भाजपा को दिया जिन्होंने इसके बदले आपको कोरोना काल के दौरान यातनाएं दी, कैंसर का कचरा दिया, भ्रष्टाचार का जहर दिया… हम(विपक्ष) अपना दायित्व निभाएंगे लेकिन आपका सहयोग चाहिए…10 किलोमीटर के भू जल की जांच की जाए अगर उसमें कैंसर के तत्व नहीं मिलेंगे तो मैं सार्वजनिक माफी मांगूगा…”

जीतू पटवारी के बयान पर सीएम मोहन यादव का पलटवार

जीतू पटवारी के युका कचरा से कैंसर वाले बयान पर सीएम डॉ मोहन यादव ने पलटवार किया है। सीएम ने कहा कि जीतू पटवारी में जितनी समझ है वह उतना ही काम कर रहे हैं। यह सुप्रीम कोर्ट का फैसला है सुप्रीम कोर्ट ने इसे डिसाइड किया है। कांग्रेस भूल गई है कि यह उसी का कचरा है। भोपाल में कांग्रेस ने मौत बांटी थी 10 लाख से ज्यादा लोग मारे गए थे। कांग्रेस ने सालों तक इस कचरे को दबाए रखा और जब अब हम उसे साफ कर रहे हैं तो कांग्रेस लोगों को डराने का काम कर रही है। उन्हें शर्म आनी चाहिए और उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

 

यूनियन कार्बाइड का कचरा पीथमपुर में क्यों जलाया जा रहा है?

यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा पीथमपुर की रामकी फैक्ट्री में जलाया जा रहा है क्योंकि यह कचरा भोपाल से पीथमपुर भेजा गया था और इसे नष्ट करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के तहत प्रक्रिया शुरू की गई है।

कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने इस कचरे को लेकर क्या कहा?

जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि यह कचरा सरकार और उसके नेताओं के आर्थिक हितों को पूरा करने के लिए पीथमपुर लाया गया है। उन्होंने इस कचरे के आस-पास के पानी की जांच की मांग की है और कहा कि इससे कैंसर जैसी बीमारियां फैल सकती हैं।

सीएम मोहन यादव ने जीतू पटवारी के बयान पर क्या प्रतिक्रिया दी?

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि यह सुप्रीम कोर्ट का फैसला है और कांग्रेस को यह याद रखना चाहिए कि यही कचरा उनका था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहले इस कचरे को दबाए रखा और अब जब इसे साफ किया जा रहा है, तो कांग्रेस लोगों को डराने का काम कर रही है।

मध्य प्रदेश में यूनियन कार्बाइड के कचरे को लेकर क्या हो रहा है?

मध्य प्रदेश के पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे का निस्तारण किया जा रहा है। यह कचरा भोपाल से पीथमपुर भेजा गया था और इसे जलाने की प्रक्रिया जारी है। इसके खिलाफ स्थानीय लोगों द्वारा विरोध भी किया जा रहा है।