एलपीजी वितरकों ने तीन माह में मांगें पूरी न होने पर हड़ताल की धमकी दी

एलपीजी वितरकों ने तीन माह में मांगें पूरी न होने पर हड़ताल की धमकी दी

एलपीजी वितरकों ने तीन माह में मांगें पूरी न होने पर हड़ताल की धमकी दी
Modified Date: April 20, 2025 / 05:50 pm IST
Published Date: April 20, 2025 5:50 pm IST

भोपाल, 20 अप्रैल (भाषा) एलपीजी वितरण संघ ने रविवार को चेतावनी दी कि अगर तीन महीने में अधिक कमीशन सहित उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे अनिश्चितकालीन देशव्यापी हड़ताल पर चले जाएंगे।

एसोसिएशन के अध्यक्ष बी एस शर्मा ने एक बयान में बताया कि यह निर्णय शनिवार को भोपाल में एसोसिएशन के राष्ट्रीय अधिवेशन में लिया गया।

उन्होंने कहा, “विभिन्न राज्यों से आए सदस्यों द्वारा मांग पत्र के बारे में प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। हमने एलपीजी वितरकों की मांगों के बारे में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय को भी लिखा है। एलपीजी वितरकों को दिया जा रहा वर्तमान कमीशन बहुत कम है और यह परिचालन लागत के अनुरूप नहीं है।”

 ⁠

केंद्र सरकार को लिखे पत्र के अनुसार, एलपीजी वितरण पर कमीशन बढ़ाकर कम से कम 150 रुपये किया जाना चाहिए।

पत्र में कहा गया है, “एलपीजी की आपूर्ति मांग और पूर्ति पर आधारित है। लेकिन तेल कंपनियां बिना किसी मांग के वितरकों को जबरन गैर-घरेलू सिलेंडर भेज रही हैं, जो कानूनी प्रावधानों के खिलाफ है। इसे तुरंत रोका जाना चाहिए। उज्ज्वला योजना के एलपीजी सिलेंडरों के वितरण में भी दिक्कतें आ रही हैं।”

पत्र में चेतावनी दी गई है कि यदि तीन महीने में मांगें पूरी नहीं की गईं तो एलपीजी वितरक संघ अनिश्चितकालीन देशव्यापी हड़ताल पर चला जाएगा।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में