LPG Domestic Price Chhattisgarh: रायपुर में आज से LPG सिलेंडर 924 तो बस्तर में 877 रुपये.. देखें-अलग-अलग जिलों में कितने है दाम..

LPG Domestic Price Chhattisgarh: रायपुर में आज से LPG सिलेंडर 924 तो बस्तर में 877 रुपये.. देखें-अलग-अलग जिलों में कितने है दाम..

LPG Domestic Latest Price in Chhattisgarh || Image- IBC24 News File

Modified Date: April 8, 2025 / 11:13 am IST
Published Date: April 8, 2025 11:10 am IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में घरेलू गैस सिलेंडर ₹50 महंगा हुआ।
  • बस्तर में सबसे कम ₹877.50 गैस सिलेंडर कीमत।
  • उज्ज्वला योजना में अब ₹553 में मिलेगा सिलेंडर।

LPG Domestic Latest Price in Chhattisgarh : रायपुर: देशभर में आज से घरेलू गैस सिलेंडरों के दाम में 50 रुपये का इजाफा कर दिया जाएगा। इसके साथ ही अब एलपीजी आपके रसोई तक महंगे दामों में पहुंचेगी। आज से ही वितरक नई कीमतें लागू करेंगे। बात छत्तीगसढ़ की राजधानी रायपुर की करें तो अब तक जहाँ घरेलू एलपीजी 874 रुपये में मुहैय्या होती थी, उसकी कीमत अब 924 रुपये हो जाएगी। इसी तरह छत्तीसगढ़ में एलपीजी के सबसे कम दाम बस्तर में है। यहां 50 रुपये के इजाफे के बाद कीमत 877.50 रुपये है। आइये देखतें है अलग-अलग जिलों में क्या है ताजा दर

Read More: Grenade attack on Manoranjan Kalia House: पूर्व मंत्री और दिग्गज भाजपा नेता के घर पर ग्रेनेड अटैक, अज्ञात बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

छत्तीगसढ़ के जिलों में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत

शहर घरेलू (14.2 किग्रा)
बालोद ₹932.50 (+₹50.00)
बलौदाबाजार ₹933.00 (+₹50.00)
बलरामपुर ₹941.00 (+₹50.00)
बस्तर ₹877.50 (+₹50.00)
बेमेतरा ₹924.00 (+₹50.00)
बीजापुर ₹941.00 (+₹50.00)
बिलासपुर ₹941.00 (+₹50.00)
दंतेवाड़ा ₹941.00 (+₹50.00)
धमतरी ₹941.00 (+₹50.00)
दुर्ग ₹924.50 (+₹50.00)
गरियाबंद ₹941.00 (+₹50.00)
गौरेला पेंड्रा मरवाही ₹941.00 (+₹50.00)
जांजगीर ₹941.50 (+₹50.00)
जशपुर ₹941.00 (+₹50.00)
कांकेर ₹941.00 (+₹50.00)

Source: Good Returns

 ⁠

गौरतलब है कि, केंद्र सरकार की तरफ से सोमवार को कहा कि वितरण कंपनियों ने रसोई गैस या एलपीजी की कीमत में प्रति सिलेंडर 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसकी जानकारी केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दी है। पुरी ने कहा कि यह बढ़ोतरी उज्ज्वला योजना और सामान्य उपभोक्ताओं दोनों के लिए लागू होगी।

सामान्य उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलोग्राम वाले वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी। उज्ज्वला योजना के तहत उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलोग्राम वाले एक सिलेंडर की कीमत अब 503 रुपये से बढ़कर 553 रुपये होगी।

आज से होगी नए कीमतें लागू

LPG Domestic Latest Price in Chhattisgarh : बहरहाल केंद्र के इस फैसले को आज से लागू किया जाएगा यानि आज से वितरक बढ़ीं हुई कीमतों के उपभोक्ताओं को सिलेंडर मुहैय्या कराएँगे। इस नए फैसले से उज्ज्वला गैस हितग्राहियों को भी झटका लगा है। बात करें मौजूदा कीमतों की तो भोपाल में एलपीजी की कीमत 858.50, रायपुर में 924 रुपए जबकि देश की राजधानी दिल्ली में एलपीजी की कीमत 853 रुपए हो गये है।

कांग्रेस ने खोला मोर्चा

सरकार के इस फैसले पर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सरकार पर हमला बोला है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा, आखिरकार मोदी जी ने दिया “tariffs” का करारा जवाब! पेट्रोल-डीज़ल पर tax और गैस सिलेंडर का दाम और बढ़ा दिया। महंगाई से त्रस्त जनता को सरकारी लूट का एक और तोहफ़ा पकड़ा दिया!”

Read Also: Chhattisgarh Political News: दो कांग्रेसी पार्षदों ने बदला खेमा.. भाजपा में हुए शामिल, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष सौरभ सिंह ने ओढ़ाया भगवा गमछा

LPG Domestic Latest Price in Chhattisgarh : इसी तरह एआईसीसी के प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने लिखा, “LPG गैस सिलेंडर की ही कमी रह गई थी, मोदी जी… इस बार तो महँगाई का चाबुक “उज्जवला” की ग़रीब महिलाओं की बचत पर भी चल गया। लूट, वसूली, हेराफेरी…सब मोदी सरकार के पर्याय बन चुके हैं।”


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown