LPG Gas Price: 43.50 रुपए महंगा हुआ LPG सिलेंडर, जानिए अब चुकानी होगी कितनी रकम
LPG Gas Price: 43.50 रुपए महंगा हुआ LPG सिलेंडर! lpg-gas-price-LPG Gas Cylinder Price price hiked by up to rs 43
नई दिल्ली: महंगाई की मार झेल रही जनता को अक्टूबर माह की शुरुआत के साथ ही एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल सरकार ने आज से 19 किलो वाले एलपीजी गैस के दाम में 43.50 रुपए की बढ़ोतरी की है। बढ़ी हुई कीमतें आज से लागू हो गई है। हालांकि सरकार ने 14 किलो वाले सिलेंडर के दाम बढ़ोतरी नहीं की है।
Read More: NPCIL recruitment 2021 : ITI वालों के लिए यहां निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवदेन
मिली जानकारी के अनुसार देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 43.5 रुपए प्रति सिलेंडर तक का इजाफा किया है। इसके बाद, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1693 रुपए से बढ़कर 1736.5 रुपए प्रति सिलेंडर हो गया है।
Read More: श्रम मंत्रालय कर रहा ‘वर्क फ्रॉम होम’ के लिए गाइडलाइन पर विचार, देखिए पूरी डिटेल्स
हालांकि, तेल कंपनियों ने आम आमदी के उपयोग वाले 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी की रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है। इसके दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 884.50 रुपए बरकरार है।
Petroleum companies increase price of commercial LPG cylinders by Rs 43. Price of a 19 kg commercial cylinder in Delhi now Rs 1736.50. On Sept 1st, price of commercial LPG cylinder was increased by Rs 75. New rates effective from today. No change in domestic LPG cylinder rates.
— ANI (@ANI) October 1, 2021

Facebook



