एलटीआई माइंडट्री को सीबीडीटी से कर विश्लेषण मंच के आधुनिकीकरण के लिए मिला 3000 करोड़ रुपये का ठेका
एलटीआई माइंडट्री को सीबीडीटी से कर विश्लेषण मंच के आधुनिकीकरण के लिए मिला 3000 करोड़ रुपये का ठेका
नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) वैश्विक प्रौद्योगिकी परामर्श एवं डिजिटल समाधान कंपनी एलटीआई माइंडट्री को भारत के राष्ट्रीय कर विश्लेषण मंच के आधुनिकीकरण के वास्ते एआई-आधारित कार्यक्रम बनाने के लिए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड से 3,000 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
यह ठेका सात वर्ष की अवधि में पूरा किया जाएगा।
कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा, ‘‘ एलटीआई माइंडट्री को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) से इनसाइट 2.0 परियोजना का ठेका मिला है जिसके तहत भारत के राष्ट्रीय कर विश्लेषण मंच के आधुनिकीकरण के लिए एक एआई-संचालित कार्यक्रम विकसित किया जाएगा। करीब 3,000 करोड़ रुपये की इस सात वर्षीय परियोजना से डिजिटल बदलाव को सक्षम बनाने में एलटीआई माइंडट्री की अग्रणी स्थिति और मजबूत होती है।’’
इस मंच का उद्देश्य नीति-निर्माताओं को वास्तविक समय की जानकारी प्रदान करना है।
भाषा निहारिका
निहारिका

Facebook


