एलटीआईमाइंडट्री के सीईओ और एमडी देबाशीष चटर्जी ने दिया इस्तीफा

एलटीआईमाइंडट्री के सीईओ और एमडी देबाशीष चटर्जी ने दिया इस्तीफा

एलटीआईमाइंडट्री के सीईओ और एमडी देबाशीष चटर्जी ने दिया इस्तीफा
Modified Date: May 30, 2025 / 04:07 pm IST
Published Date: May 30, 2025 4:07 pm IST

नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी एलटीआईमाइंडट्री के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) देबाशीष चटर्जी व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए सेवानिवृत्त हो गए हैं।

एलटीआईमाइंडट्री की शुक्रवार को आयोजित वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में कंपनी के निदेशक मंडल ने सीईओ-नामित वेणु लांबू को 31 मई, 2025 से नए मुख्य कार्यपालक अधिकारी और एमडी के रूप में नियुक्त किया है।

कंपनी ने बयान में कहा, “देबाशीष चटर्जी ने व्यक्तिगत कारणों से 30 मई, 2025 को अपनी 29वीं एजीएम के अंत में एलटीआईमाइंडट्री के सीईओ और एमडी के पद से सेवानिवृत्त होने का विकल्प चुना है।”

 ⁠

बयान के अनुसार, “देबाशीष चटर्जी, वेणु लंबू के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि निर्बाध नेतृत्व परिवर्तन सुनिश्चित किया जा सके…।’’

चटर्जी ने 2019 में माइंडट्री में कार्यभार संभाला और नवंबर, 2022 में कंपनी के एलएंडटी इन्फोटेक के साथ विलय होने तक काम किया। इसके बाद उन्होंने नवगठित एलटीआईमाइंडट्री का नेतृत्व किया।

चटर्जी ने कहा, “इस संगठन का इसके आरंभिक दिनों से नेतृत्व करना सम्मान की बात रही है, और भविष्य की सफलता के लिए हमने जो नींव रखी है, उससे मुझे बहुत संतुष्टि मिलती है। मुझे पूरा विश्वास है कि वेणु के सक्षम नेतृत्व में, एलटीआईमाइंडट्री निरंतर आगे बढ़ती रहेगी और नए मील के पत्थर छूती रहेगी।”

भाषा अनुराग रमण

रमण


लेखक के बारे में