एलएंडटी की जल व अपशिष्ट उपचार इकाई को मिले कई बड़े ठेके

एलएंडटी की जल व अपशिष्ट उपचार इकाई को मिले कई बड़े ठेके

एलएंडटी की जल व अपशिष्ट उपचार इकाई को मिले कई बड़े ठेके
Modified Date: October 10, 2023 / 01:02 pm IST
Published Date: October 10, 2023 1:02 pm IST

नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर (भाषा) इंजीनियरिंग एवं निर्माण समूह लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) की जल व अपशिष्ट उपचार इकाई को कई बड़े ठेके मिले हैं।

कंपनी ने इन ठेकों के मूल्य की जानकारी नहीं दी। हालांकि कहा कि ठेके ‘‘महत्वपूर्ण’’ श्रेणी में आते हैं।

अनुबंधों के वर्गीकरण के अनुसार इनके 1,000 करोड़ रुपये से 2,500 करोड़ रुपये के बीच होने का अनुमान है।

 ⁠

कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, उसकी जल व अपशिष्ट उपचार इकाई को ‘‘ राजस्थान के जन स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग से एक इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण का ठेका मिला है। इसके तहत जल जीवन मिशन (पैकेज-I) के तहत चंबल नदी से चित्तौड़गढ़ जिले के 648 गांवों के लिए जल आपूर्ति परियोजना का निर्माण किया जाएगा।’’

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में