एलटीटीएस 800 करोड़ रुपये में मूल कंपनी के एसडब्ल्यूसी कारोबार का अधिग्रहण करेगी

एलटीटीएस 800 करोड़ रुपये में मूल कंपनी के एसडब्ल्यूसी कारोबार का अधिग्रहण करेगी

एलटीटीएस 800 करोड़ रुपये में मूल कंपनी के एसडब्ल्यूसी कारोबार का अधिग्रहण करेगी
Modified Date: January 12, 2023 / 10:30 pm IST
Published Date: January 12, 2023 10:30 pm IST

नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज (एलटीटीएस) अपनी मूल कंपनी लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड के ‘स्मार्ट वर्ल्ड एंड कम्युनिकेशन’ (एसडब्ल्यूसी) कारोबार का अधिग्रहण करेगी। पूरी तरह नकद के रूप में यह सौदा 800 करोड़ रुपये में होगा।

एसडब्ल्यूसी की स्थापना 2016 में स्मार्ट शहरों में मांग को पूरा करने, शहर की निगरानी और अत्याधुनिक यातायात प्रबंधन प्रणाली जैसे क्षेत्रों में सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए हुई थी।

एलटीटीएस ने शेयर बाजार को बताया कि 800 करोड़ रुपये में हुआ बिक्री सौदा नियामकीय मंजूरियों के अधीन है।

 ⁠

भाषा रमण पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में