मैक्रोटेक डेवलपर्स का वित्त वर्ष 2025-26 में 21,000 करोड़ रुपये की बिक्री का लक्ष्य

मैक्रोटेक डेवलपर्स का वित्त वर्ष 2025-26 में 21,000 करोड़ रुपये की बिक्री का लक्ष्य

  •  
  • Publish Date - April 25, 2025 / 12:18 PM IST,
    Updated On - April 25, 2025 / 12:18 PM IST

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 में 21,000 करोड़ रुपये की संपत्ति बिक्री का लक्ष्य रखा है। यह सालाना अधार पर 19 प्रतिशत अधिक होगा।

लोढ़ा ब्रांड के नाम से संपत्ति बेचने वाली मैक्रोटेक डेवलपर्स देश की सबसे बडी़ रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है।

मैक्रोटेक ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा, जनवरी-मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 38 प्रतिशत बढ़कर 921.7 करोड़ रुपये रहा।

मैक्रोटेक डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यपालक अधिकारी अभिषेक लोढ़ा ने कहा, ‘‘ यह हमारी अब तक की सबसे अच्छी तिमाही रही और वार्षिक प्रदर्शन भी बेहतरीन रहा…यह लोढ़ा जैसी शीर्ष कंपनियों से उच्च गुणवत्ता वाले मकानों की मांग में वृद्धि को दर्शाता है।’’

नवीनतम निवेशक प्रस्तुतिकरण के अनुसार, मैक्रोटेक डेवलपर्स ने चालू वित्त वर्ष के लिए 21,000 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग या ‘प्री-सेल’ का लक्ष्य रखा है।

कंपनी की मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), पुणे और बेंगलुरु बाजारों में अच्छी उपस्थिति है।

भाषा निहारिका

निहारिका