MP Total Loan Burden: 5 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लेगी राज्य की BJP सरकार.. 12 और 14 साल की होगी अवधि, कुल लोन है इतना

वित्तीय वर्ष 2024-25 की समाप्ति पर (31 मार्च 2025 तक) राज्य सरकार पर कुल कर्ज ₹4.21 लाख करोड़ का हो चुका है। ऐसे में यह नई उधारी राज्य की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए की जा रही है।

MP Total Loan Burden: 5 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लेगी राज्य की BJP सरकार.. 12 और 14 साल की होगी अवधि, कुल लोन है इतना

Madhya Pradesh government will take a loan of 5000 crores || Image- IBC24 News File

Modified Date: May 3, 2025 / 01:48 pm IST
Published Date: May 3, 2025 1:44 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मध्यप्रदेश सरकार वित्त वर्ष 2025-26 में पहली बार ₹5000 करोड़ की उधारी लेगी।
  • उधारी दो किश्तों में होगी, प्रत्येक ₹2500 करोड़ की, 12 और 14 वर्षों की अवधि।
  • यह राशि 7 मई को मिलेगी, उपयोग अधोसंरचना और सामाजिक योजनाओं में होगा।

Madhya Pradesh government will take a loan of 5000 crores: भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में अपने पहले कर्ज के तौर पर ₹5000 करोड़ की उधारी लेने का फैसला किया है। यह कर्ज दो अलग-अलग किश्तों में लिया जाएगा, दोनों ही किश्त ₹2500 करोड़ की होगी।

राज्य सरकार यह ऋण 12 वर्ष और 14 वर्ष की अवधि (टेन्योर) के लिए बाजार से उठाएगी। 7 मई को यह राशि राज्य सरकार के खजाने में आ जाएगी।

Read More: Premanand Maharaj Padyatra: अब रात में कभी पदयात्रा नहीं करेंगे प्रेमानंद महाराज!.. बीमार हैं या कोई और कारण?.. किया गया ये बड़ा ऐलान

 ⁠

वित्तीय वर्ष की पहली उधारी

Madhya Pradesh government will take a loan of 5000 crores : वित्तीय वर्ष 2024-25 की समाप्ति पर (31 मार्च 2025 तक) राज्य सरकार पर कुल कर्ज ₹4.21 लाख करोड़ का हो चुका है। ऐसे में यह नई उधारी राज्य की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए की जा रही है। वित्त विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, इस ऋण का उपयोग अधोसंरचना परियोजनाओं, सामाजिक योजनाओं और अन्य वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जाएगा।

2025-05-01-Ex-124 by satya sahu

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown