महिंद्रा फाइनेंस को पहली तिमाही में 1,573 करोड़ रुपये का घाटा

महिंद्रा फाइनेंस को पहली तिमाही में 1,573 करोड़ रुपये का घाटा

महिंद्रा फाइनेंस को पहली तिमाही में 1,573 करोड़ रुपये का घाटा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: July 26, 2021 8:03 pm IST

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज (महिंद्रा फाइनेंस) को चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में एकीकृत आधार पर 1,573 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 432 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

कंपनी ने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 16 प्रतिशत घटकर 2,567 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,069 करोड़ रुपये थी।

एकल आधार पर तिमाही के दौरान कंपनी को 1,529 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 156 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

 ⁠

एकल आधार पर कंपनी की कुल आय घटकर 2,187 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 2,655 करोड़ रुपये थी।

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में