मार्च को समाप्त तिमाही में महिन्द्रा फाइनेंस का शुद्ध मुनाफा आठ प्रतिशत घटकर 219 करोड़ रुपये

मार्च को समाप्त तिमाही में महिन्द्रा फाइनेंस का शुद्ध मुनाफा आठ प्रतिशत घटकर 219 करोड़ रुपये

मार्च को समाप्त तिमाही में महिन्द्रा फाइनेंस का शुद्ध मुनाफा आठ प्रतिशत घटकर 219 करोड़ रुपये
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: April 23, 2021 5:50 pm IST

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) महिन्द्रा एंड महिन्द्रा फाइनेंशल सर्विसेज (महिन्द्रा फाइनेंस) का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 31 मार्च को समाप्त तिमाही में आठ प्रतिशत घटकर 219 करोड़ रुपये रह गया।

वर्ष 2019-20 की जनवरी-मार्च तिमाही का शुद्ध मुनाफा 239 करोड़ रुपये था।

महिंद्रा फाइनेंस ने एक बयान में कहा कि उसकी एकीकृत शुद्ध आय 31 मार्च, 2021 को समाप्त तिमाही के दौरान पिछले साल की समान अवधि के 3,140 करोड़ रुपये से मामूली घटकर 3,038 करोड़ रुपये रही।

 ⁠

एकल आधार पर, वर्ष 2021 की जनवरी-मार्च अवधि में कंपनी का शुद्ध मुनाफा वर्ष दर वर्ष 32 प्रतिशत घटकर 150 करोड़ रुपये रहा, जबकि आय 1.4 प्रतिशत घटकर 2,638 करोड़ रुपये रह गयी।

पूरे वित्तवर्ष 2021 में, कंपनी का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 28 प्रतिशत घटकर 780 करोड़ रुपये रहा और आय एक प्रतिशत घटकर 12,171 करोड़ रुपये रही।

महिंद्रा फाइनेंस ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने प्रति शेयर 0.80 रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की है।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में