महिन्द्रा समूह ने अमित सिन्हा को अध्यक्ष समूह-रणनीति नियुक्त किया

महिन्द्रा समूह ने अमित सिन्हा को अध्यक्ष समूह-रणनीति नियुक्त किया

  •  
  • Publish Date - December 1, 2020 / 09:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) विविध क्षेत्रों में कार्यरत वाले महिंद्रा समूह ने अमित सिन्हा को अध्यक्ष-समूह रणनीति नियुक्त किया है।

समूह की कृषि उपकरण, वाहन से लेकर रक्षा और सूचना प्रौद्योगिकी तक के क्षेत्रों में उपस्थिति है। कंपनी ने कहा कि सिन्हा समूह के विभिन्न कारोबार क्षेत्रों के साथ मिलकर काम करेंगे और वृद्धि तथा आमदनी बढ़ाने के अवसर तलाशेंगे।

कंपनी की ओर मंगलवार को जारी बयान में कहा गया है, ‘‘वह तालमेल, जोखिम और आर्थिक कार्यों की भी देखरेख करेंगे तथा अमेरिका, एशिया-प्रशांत और अफ्रीका के बीच अंतरराष्ट्रीय तालमेल कायम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।’’

इसमें कहा गया है कि सिन्हा, महिंद्रा ग्रुप के उप प्रबंध निदेशक और समूह के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीएफओ) अनीश शाह को रिपोर्ट करेंगे। वह समूह की कॉरपोरेट कार्यालय का नेतृत्व करने वाली टीम का हिस्सा रहेगे।

उनकी नियुक्ति पर टिप्पणी करते हुए, शाह ने कहा, ‘‘भारत में और विश्व स्तर पर अमित के अनुभव की पूंजी हमें समूह में वांछित परिवर्तन और सफलता लाने में मदद करेगी।’’

सिन्हा इससे पहले बेन एंड कंपनी में वरिष्ठ भागीदार और निदेशक थे, जहां उन्होंने 18 साल तक काम किया।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय