Reported By: Naresh Mishra
,Hatta Road Accident News/Image Credit: IBC24
Hatta Road Accident News: हटा: मध्य प्रदेश के हटा जिले में बटियागढ़ थाना क्षेत्र की गेवलारी पुलिया पर गिट्टी से भरे डंपर पलटने की घटना में 3 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे मे 2 लोगो की घटनास्थल पर जबकि एक घायल की इलाज के दौरान जबलपुर ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गई। मृतको में हटा से कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता शहजाद हुसैन खान और समाजसेवी नितेंद्र भल्ले यादव शामिल हैं, जबकि तीसरे मृतक की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो सकी है। शहजाद हुसैन खान को इलाज के लिए रेफर किया गया था, लेकिन बीच रास्ते मे ही दुःखद मौत हो गईं। सोमवार रात हादसे की सूचना के बाद बटियागढ़ थाना पुलिस ने घटनास्थल पर रेस्क्यू शुरू किया।
इस मामले की जानकरी देते हुए ASI शेष कुमार दुबे ने बताया कि, डंपर या गिट्टी के नीचे कोई और व्यक्ति न दबा हो इसकी आशंका को लेकर तत्काल ही रेस्क्यू शुरू किया गया। दो मृतको के शव बटियागढ़ अस्पताल भेजे गए थे। मर्ग कायम कर हादसे की जांच पुलिस कर रही है। कांग्रेस कार्यकर्ता के हादसे की शिकार होने की सूचना पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रतन चंद्र जैन भी दमोह जिला अस्पताल पहुंचे और इलाज के बाद घायल कार्यकर्ता को जबलपुर रेफर कराया। जहां रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई। घटना से हटा क्षेत्र में शोक की लहर है।
इन्हे भी पढ़ें:-