Gwalior News/Image Source: IBC24
ग्वालियर: Gwalior News: शहर में क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी मैरिज ब्यूरो का खुलासा किया है। इस कार्रवाई में दो दर्जन से अधिक महिलाओं को पकड़ा गया है जो कॉल सेंटर की तर्ज पर काम करते हुए लोगों को शादी का झांसा देकर ठगी कर रही थीं। यह फर्जीवाड़ा पिछले करीब एक साल से चल रहा था।
Gwalior News: क्राइम ब्रांच के अनुसार पहला फर्जी मैरिज ब्यूरो MY PARTNER INDIA के नाम से थाठीपुर स्थित मयूर प्लाजा में संचालित किया जा रहा था। वहीं दूसरा ब्यूरो ज्योति नगर क्षेत्र में Uniquerishrishty.com नाम की वेबसाइट के जरिए चलाया जा रहा था। जांच में सामने आया है कि आरोपी गूगल से युवतियों की तस्वीरें डाउनलोड करते थे और उन्हें फर्जी प्रोफाइल बनाकर क्लाइंट्स को रिश्ते के लिए दिखाते थे।
Gwalior News: बातचीत के दौरान भरोसा जीतकर रजिस्ट्रेशन, प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क के नाम पर पैसे वसूले जाते थे। बाद में न तो रिश्ता तय होता था और न ही पैसे वापस किए जाते थे। अब तक की जांच में पता चला है कि इन फर्जी मैरिज ब्यूरो के जरिए 1500 से ज्यादा लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा चुका है। आरोपी सिर्फ मध्य प्रदेश ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों के लोगों को भी निशाना बनाते थे।
ग्वालियर में फर्जी मैरिज ब्यूरो का भंडाफोड़, 1500 से ज्यादा लोगों को बनाया शिकार#Gwalior #FakeMarriageBureau #FraudAlert #MarriageScam @GwaliorPolice @MPPoliceDeptt https://t.co/a4kjydh4L4
— IBC24 News (@IBC24News) December 23, 2025