माले, दो अगस्त (भाषा) मालदीव सार्वजनिक नौका नेटवर्क के विस्तार के लिए भारत से 64.8 लाख डॉलर की अनुदान सहायता जुटाने के लिए तैयार है। सरकारी मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी।
मालदीव और भारत ने 18 मई को यहां नौका सेवाओं को बढ़ाने के लिए 13 समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए थे। इनमें 10 करोड़ मालदीव रुफिया (एमवीआर) का अनुदान नौका सेवाओं को बढ़ाने, समुद्री संपर्क का विस्तार करने और सामुदायिक आजीविका के उत्थान के लिए उपयोग किया जाएगा।
ये परियोजनाएं भारतीय अनुदान सहायता योजना, उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजना (एचआईसीडीपी) के तीसरे चरण के तहत कार्यान्वित की जाएंगी।
सरकारी पब्लिक सर्विस मीडिया (पीएसएम न्यूज) ने यहां बताया कि इस चरण के तहत शुरू की गई 13 परियोजनाओं के लिए कुल 64.8 लाख डॉलर का अनुदान दिया जाएगा, जिसका मुख्य उद्देश्य मालदीव में नौका सेवाओं को बढ़ाना, संपर्क का विस्तार करना और सामुदायिक आजीविका को बेहतर बनाना है।
परिवहन एवं नागर विमानन उप मंत्री इब्राहिम यासिर ने पीएसएम न्यूज़ के ‘राज्जे मिआधु’ कार्यक्रम में बताया कि मौजूदा नेटवर्क पर बैकअप फ़ेरी के रूप में इस्तेमाल के लिए चार फ़ेरी का निर्माण किया जा रहा है।
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय