मंडाविया ने पोत यातायात के लिेए स्वदेशी सॉफ्टवेयर समाधान की पेशकश की

मंडाविया ने पोत यातायात के लिेए स्वदेशी सॉफ्टवेयर समाधान की पेशकश की

  •  
  • Publish Date - October 20, 2020 / 02:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा) जहाजरानी राज्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को यहां समुद्री यातायात सेवा (वीटीएस) और पोत यातायात निगरानी व्‍यवस्‍था (वीटीएमएस) के लिए स्वदेशी सॉफ्टवेयर समाधान की शुरुआत की।

इस मौके पर मंडाविया ने भारतीय बंदरगाहों पर यातायात प्रबंधन के लिए महंगे विदेशी सॉफ्टवेयर समाधानों पर भरोसा करने के बजाय देश की जरूरत के अनुसार स्वदेशी प्रणाली के विकास पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘आत्‍मनिर्भर भारत’ परिकल्पना के अनुरूप भारत में बना वीटीएस और वीटीएमएस सॉफ्टवेयर ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ पोत यातायात प्रबंधन को आसान बनाएगा।

वीटीएस और वीटीएमएस एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो पोत की स्थिति, दूसरे यातायात की स्थिति या मौसम संबंधी खतरे की चेतावनी देने के साथ ही समुद्र में जीवन की सुरक्षा, समुद्री यातायात की सुरक्षा में सहायक है।

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर