मैपमाइइंडिया के मैपल्स ने ‘डिजिटल एड्रेस’ बनाने के लिए डिजीपिन को किया एकीकृत

मैपमाइइंडिया के मैपल्स ने ‘डिजिटल एड्रेस’ बनाने के लिए डिजीपिन को किया एकीकृत

मैपमाइइंडिया के मैपल्स ने ‘डिजिटल एड्रेस’ बनाने के लिए डिजीपिन को किया एकीकृत
Modified Date: July 7, 2025 / 06:53 pm IST
Published Date: July 7, 2025 6:53 pm IST

नयी दिल्ली, सात जुलाई (भाषा) डिजिटल मैप उपलब्ध कराने वाली कंपनी मैपमाईइंडिया ने ‘डिजिटल एड्रेस’ सृजित करने के लिए भारतीय डाक के डिजीपिन मंच को अपने ‘मैपल्स’ मानचित्र में एकीकृत किया है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मैपमाईइंडिया मैपल्स के सह-संस्थापक, चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक राकेश वर्मा ने बयान में कहा, ‘‘ देश की अग्रणी डिजिटल मैपिंग एवं डीप-टेक अग्रणी मैपमाईइंडिया मैपल्स ने मैपल्स ऐप मंच में डिजीपिन के एकीकरण के माध्यम से भारत की पहली व्यापक ‘डिजिटल एड्रेस’ प्रणाली बनाने के लिए भारतीय डाक विभाग के साथ हाथ मिलाया है।’’

वर्मा ने कहा कि मैपल्स पिन, डिजीपिन के साथ मिलकर डिजिटल एड्रेस सृजित करने वाले की मंजिल और यहां तक ​​कि मकान व फ्लैट नंबर भी दिखाने में सक्षम होगा।

 ⁠

भाषा निहारिका रमण

रमण


लेखक के बारे में