दूसरी तिमाही में मैरिको का शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत बढ़ा
दूसरी तिमाही में मैरिको का शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत बढ़ा
नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) रोजमर्रा की जरूरत के सामान बनाने वाली कंपनी मैरिको लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि जुलाई-सितंबर 2023 की तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 17.26 प्रतिशत बढ़कर 360 करोड़ रुपये हो गया।
मैरिको ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 307 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।
हालांकि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की परिचालन से होने वाली आय मामूली रूप से घटकर 2,476 करोड़ रुपये रह गयी जो एक साल पहले 2,496 करोड़ रुपये थी।
सफोला, पैराशूट और लिवॉन जैसे लोकप्रिय ब्रांड का संचालन करने वाली मैरिको का कुल खर्च वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में 2,038 करोड़ रुपये था, जो सालाना आधार पर 3.64 प्रतिशत कम था।
सितंबर तिमाही में इसकी कुल आय 2,514 करोड़ रुपये रही।
आलोच्य अवधि में कंपनी का घरेलू राजस्व 3.37 प्रतिशत घटकर 1,832 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि इसका निर्यात राजस्व 7.33 प्रतिशत बढ़कर 644 करोड़ रुपये हो गया।
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम

Facebook



