मैरिको का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 5.2 प्रतिशत बढ़ा

मैरिको का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 5.2 प्रतिशत बढ़ा

मैरिको का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 5.2 प्रतिशत बढ़ा
Modified Date: January 31, 2025 / 07:20 pm IST
Published Date: January 31, 2025 7:20 pm IST

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) रोजमर्रा के उपभोग का सामान बनाने वाली (एफएमसीजी) कंपनी मैरिको लि. का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 5.18 प्रतिशत बढ़कर 406 करोड़ रुपये हो गया।

मैरिको ने शेयर बाजार को दी सूचना में यह जानकारी दी है। पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 386 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

समीक्षाधीन तिमाही में मैरिको की एकीकृत परिचालन आय 15.35 प्रतिशत बढ़कर 2,794 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,422 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

मैरिको ने अपने आय विवरण में कहा कि राजस्व में वृद्धि का कारण भारतीय कारोबार में उसके उत्पादों की बिक्री में छह प्रतिशत वृद्धी तथा अंतरराष्ट्रीय कारोबार में 16 प्रतिशत की स्थिर मुद्रा वृद्धि है।

परिणामों पर टिप्पणी करते हुए कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सौगत गुप्ता ने कहा कि कंपनी ने इस तिमाही में पहले की 13 तिमाहियों की तुलना में सबसे अच्छी वृद्धि हासिल की है, जो मुख्य रूप से बिक्री मात्रा और राजस्व में आई बढ़ोतरी के कारण हुई है।

भाषा योगेश अजय

अजय


लेखक के बारे में