मैरिको का चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 4.9 प्रतिशत बढ़कर 320 करोड़ रुपये

मैरिको का चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 4.9 प्रतिशत बढ़कर 320 करोड़ रुपये

मैरिको का चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 4.9 प्रतिशत बढ़कर 320 करोड़ रुपये
Modified Date: May 6, 2024 / 05:59 pm IST
Published Date: May 6, 2024 5:59 pm IST

नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) रोजमर्रा के इस्तेमाल का सामान बनाने वाली प्रमुख कंपनी मैरिको लिमिटेड का मार्च, 2024 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 4.9 प्रतिशत बढ़कर 320 करोड़ रुपये हो गया है।

मैरिको ने सोमवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 305 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा कमाया था।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की एकीकृत आय 2,278 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,240 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

कंपनी ने कहा कि चौथी तिमाही में उसका कुल खर्च एक साल पहले के 1,907 करोड़ रुपये की तुलना में घटकर 1,894 करोड़ रुपये रह गया।

मैरिको ने कहा कि 31 मार्च, 2024 को समाप्त पूरे वित्त वर्ष में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 1,502 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के आंकड़े 1,322 करोड़ रुपये से 13.62 प्रतिशत अधिक है।

वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 9,653 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 9,764 करोड़ रुपये थी।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय


लेखक के बारे में