नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण सोमवार को 455 लाख करोड़ रुपये के नये सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। शेयर बाजार में तेजी के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 145.52 अंक या 0.18 प्रतिशत चढ़कर 80,664.86 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 343.2 अंक या 0.42 प्रतिशत बढ़कर 80,862.54 अंक पर पहुंचा था।
शेयर बाजार में तेजी के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 4,55,06,566.48 करोड़ रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
बाजार की दो दिन की तेजी में निवेशकों की संपत्ति में 3.85 लाख करोड़ रुपये का उछाल आया है।
भाषा अजय अजय रमण
रमण