बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 355 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड पर |

बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 355 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड पर

बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 355 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड पर

:   Modified Date:  December 14, 2023 / 07:28 PM IST, Published Date : December 14, 2023/7:28 pm IST

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर (भाषा) बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) बृहस्पतिवार को बढ़कर 355 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। वहीं सेंसेक्स के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचने से निवेशकों की संपत्ति 3.22 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अपनी प्रमुख ब्याज दर को यथावत रखने के बाद वैश्विक बाजारों में तेजी आई। केंद्रीय बैंक ने अगले साल ब्याज दर में तीन-चौथाई अंक की कटौती का संकेत भी दिया है।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 929.60 अंक या 1.34 प्रतिशत उछलकर 70,514.20 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 70,602.89 अंक पर पहुंच गया था।

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,55,02,238.83 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया। निवेशकों की संपत्ति 3,83,006.92 करोड़ रुपये बढ़ी।

सेंसेक्स की कंपनियों में इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, विप्रो और इंडसइंड बैंक के शेयर लाभ में रहे।

पावर ग्रिड, नेस्ले, टाइटन, जेएसडब्ल्यू स्टील, मारुति और टाटा मोटर्स के शेयर नुकसान में रहे।

अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की नुकसान में बंद हुए।

अमेरिकी बाजार बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)