बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 195.21 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर | Market capitalization of BSE listed companies at a record level of Rs 195.21 lakh crore

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 195.21 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 195.21 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : January 8, 2021/7:54 am IST

नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान बढ़कर अब तक के उच्चतम स्तर 195.21 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

बाजार में दो दिनों की गिरावट के बाद एक बार फिर तेजी के रुख के चलते यह बढ़त हुई।

शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी के चलते बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 1,95,21,653.40 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 471.31 अंक बढ़कर 48,564.63 के स्तर पर था।

पिछले साल सेंसेक्स में 15.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी, जबकि इस दौरान बाजार में जोरदार गिरावट और जोरदार तेजी, दोनों देखने को मिली।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers