बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार मूल्यांकन रिकॉर्ड 292.78 लाख करोड़ रुपये हुआ

बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार मूल्यांकन रिकॉर्ड 292.78 लाख करोड़ रुपये हुआ

बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार मूल्यांकन रिकॉर्ड 292.78 लाख करोड़ रुपये हुआ
Modified Date: June 16, 2023 / 07:17 pm IST
Published Date: June 16, 2023 7:17 pm IST

नयी दिल्ली, 16 जून (भाषा) शेयर बाजार में तेजी के बीच शुक्रवार को शेयर बाजार बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार मूल्यांकन 292.78 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के अंत में 466.95 अंकों की उछाल के साथ 63,384.58 अंक पर बंद हुआ जो इसका उच्चतम स्तर है।

 ⁠

बाजार विश्लेषकों ने घरेलू शेयर बाजारों में इस तेजी का कारण फेडरल रिजर्व के ब्याज दर नहीं बढ़ाने के फैसले को बताया है। इसके अलावा सकारात्मक वैश्विक संकेतों और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के शुद्ध लिवाल बनने से भी तेजी के रुख को समर्थन मिला।

बीएसई में जारी तेजी से इसमें सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण रिकॉर्ड 2,92,78,245.41 करोड़ रुपये हो गया। बाजार मूल्यांकन का पिछला उच्च स्तर 14 दिसंबर, 2022 को 2,91,25,007.45 करोड़ रुपये रहा था।

साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 758.95 अंक यानी 1.21 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 3,085.51 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में