मारुति ने ओरिक्स ऑटो के साथ पुणे, हैदराबाद में ‘सदस्यता मॉडल पेश किया

मारुति ने ओरिक्स ऑटो के साथ पुणे, हैदराबाद में ‘सदस्यता मॉडल पेश किया

मारुति ने ओरिक्स ऑटो के साथ पुणे, हैदराबाद में ‘सदस्यता मॉडल पेश किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: October 20, 2020 8:33 am IST

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा) देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने मंगलवार को कहा कि उसने ओरिक्स ऑटो इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज के साथ मिलकर हैदराबाद और पुणे में व्यक्तिगत ग्राहकों के लिए वाहन सदस्यता कार्यक्रम शुरू किया है।

एमएसआई ने एक बयान में कहा कि इस पहल के तहत जापान की ओरिक्स कॉरपोरेशन की सहायक कंपनी ओरिक्स ऑटो इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज इंडिया और मारुति सुजुकी सब्सक्राइब ग्राहकों को मासिक शुल्क पर नए वाहन के इस्तेमाल की सुविधा उपलब्ध कराएंगी। इस पेशकश के तहत ग्राहकों को वाहन खरीदने की जरूरत नहीं होगी और वे सिर्फ मासिक शुल्क चुकाकर नई कार का इस्तेमाल कर सकेंगे। मासिक शुल्क में रखरखाव और बीमा जैसे सभी खर्च शामिल होंगे।

कंपनी दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरु में पहले ही यह पेशकश कर चुकी है।

 ⁠

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में