Maruti Suzuki Alto K10 launched in India

नहीं देखा होगा मारुति Alto K10 का नया अवतार, माइलेज के मामले में तोड़ेगा कई कारों की रिकार्ड, कीमत भी बेहद कम

नहीं देखा होगा मारुति Alto K10 का नया अवतार, माइलेज के मामले में तोड़ेगा कई कारों की रिकार्ड, कीमत भी बेहद कम! Maruti Suzuki Alto K10 launched in India

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : August 18, 2022/3:02 pm IST

नईदिल्ली। Maruti Suzuki Alto K10 launched अगर आप नई कार खरीदने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, मारूति ने अल्टों का नया मॉडल के10 लॉन्च कर दिया है। इस कार का इंतजार लोग बड़े लंबे समय से कर रहे थे। जिसका अब इंतजार खत्म हो गया है। सबसे अच्छी बात ये है कि इस कार में बाकी कारों से बेहद ही अलग है। इस कार की लंबाई 3530उउए चौड़ाई 1490एमएम और ऊंचाई 1520एमएम होगी। यानी मारूति ने इस कार में काफी सारा अपडेट किया है।

Read More: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत फिर हुई गंभीर, डॉक्टरों ने स्वास्थ्य पर दी ये बड़ी जानकारी 

Maruti Suzuki Alto K10 launched मारूति अल्टो के 10 की कीमत की बात करे तों इस का कीमत 3.99 लाख रुपए रखी गई है। ये इसके बेस वेरियंट की कीमत है। वहीं इसके टॉप वेरियंट की कीमत 5.44 लाख रुपए होगी। ये एक्सशोरुम कीमत है। जिसमें रजिस्ट्रेशन, इंसोरंश और आदि खर्च शामिल होंगे। इसमें फीचर्स के साथ टग्प ही है।

Read More: धनश्री ने हटाया ‘चहल’ का सरनेम, स्पिनर के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल, फैंस कर रहे ऐसे कमेंट्स

बता दें कि मारूति सुजुकी इंडिया के परिचालन के भारत में 40 साल पूरे हो गए है। इसी मौके पर अल्टो ने अपनी न्यू मॉडल के10 को लॉन्च किया है। इससे पहले अल्टो ने साल 2000 में 796 सीसी इंजन वाली लॉन्च की थी जिसके बाद साल 2010 में 800 सीसी इंजन के साथ लॉन्च की थी। अब कंपनी ने अपनी नई कार के10 को भारतीय बाजारों में उतारी है।

आईबीसी24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers